Aadhar Card Download करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in को विजिट करें और Download Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना हैं उसके बाद अपना 12 अंको का आधार नंबर तथा कैप्चा दर्ज कर लेना हैं, अब आपको ओटीपी वेरिफाई करके ई-आधार PDF Format में डाउनलोड कर लेना हैं। आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति के लिए उसकी विशिष्ट पहचान होती हैं। Aadhar Number से भारतीय नागरिकों को बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन एवं सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा मिलती हैं।
Aadhar Card Download
Department | Unique Identification Authority of India |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
आधार कार्ड डाउनलोड लिंक | myaadhaar.uidai.gov.in |
Email Id | help@uidai.gov.in |
हेल्पलाईन नंबर | 18003001947 |
UIDAI SMS Number | 51969 |
आधिकारिक वेबसाइट | uidai.gov.in |
Check Aadhar Status | Aadhar Card Status Check |
Aadhar Card Download कैसे करे?
- नामांकन संख्सा (Enrollment Number) का उपयोग करके – लाभार्थी 28 अंकों की नामांकन संख्या का उपयोग करके ई-आधार डाउनलोड कर सकता है। पूरा नाम और पिन कोड के साथ। इस डाउनलोड प्रक्रिया में पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपी (OTP) प्राप्त होता है। लाभार्थी ओटीपी के बजाय ई-आधार डाउनलोड करने के लिए टीओटीपी का भी उपयोग कर सकते हैं। एम आधार मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके टीओटीपी उत्पन्न किया जा सकता है।
- आधार संख्या (Aadhar Number) का उपयोग करके – लाभार्थी पूर्ण नाम और पिन कोड के साथ 12 अंकों की आधार संख्या का उपयोग करके ई-आधार डाउनलोड कर सकता हैं। इस डाउनलोड प्रक्रिया में पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होता हैं। निवासी OTP के बजाय ई-आधार डाउनलोड करने के लिए टीओटीपी का भी उपयोग कर सकते हैं। M-Aadhar मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके टीओटीपी उत्पन्न किया जा सकता हैं।
- नाम और जन्मतिथि (Name & Date of Birth) का उपयोग करके – अगर आप चाहे तो अपना नाम और जन्मतिथि का प्रयोग करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले UIDAI के वेबसाइट को अपने ब्राउजर में ओपन कर लेना है उसके बाद आपको Enrollment ID (EID) Number प्राप्त करना हैं। अब आप निर्दिष्ट स्थानों पर अपना नाम और कैप्चा दर्ज करके ‘ओटीपी भेजे’ लिंक पर क्लिक कर देना हैं। OTP वेरिफाई होने के बाद आपके मोबाइल पर EID प्राप्त होगी। इस तरह से Enrollment ID Number का प्रयोग करके ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
- Umang App का उपयोग करके – अपने मोबाइल के Google Play Store मे जाएं और Umang App डाउनलोड कर लें। ‘All Services’ के सेक्शन में ‘आधार कार्ड’ विक्लप का चयन करना है, फिर ‘View Aadhar Card From Digilocker’ पर क्लिक करें। Digilocker पर Redirect किए जाने के बाद अपने खाते में साइन इन करें। आपका आधार इस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेड होना अनिवार्य हैं। डिजिलॉकर के माध्यम आप अपना आधार कार्ड देख सकते है या इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Aadhar Card Status कैसे चेक करे?
- Aadhar Card ऑनलाईन Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI का official website uidai.gov.in को अपने मोबाईल या कंप्यूटर के ब्राउजर में खोल लेना हैं।
- वेबसाइट के Home Page के Menu Section मे My Aadhaar में Get Aadhaar के अंतर्गत ‘Check Aadhaar Status’ के लिंक पर क्लिक करना हैं।
- उसके बाद आपको 14 अंको वाली Enrolment ID Number दर्ज कर देना हैं।
- अब आपको निचे दिए गए कैप्चा को भर लेना हैं और Submit के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- इस तरह से आप Aadhaar Status चेक कर पाएंगे, अगर आपका आधार बन गया हैं तो उसे PDF Format में डाउनलोड कर सकते हैं।
Aadhar Card के क्या लाभ हैं?
- आधार संख्या (Aadhar Number) प्रत्येक व्यक्ति की जीवनभर की पहचान हैं।
- आधार संख्या से आपको बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा मिलती हैं।
- किफायती तरीके व सरलता से ऑनलाइन विधि से सत्यापन (Verification) योग्य।
- सरकारी एवं निजी डाटाबेस में से नकली पहचान (Identification) को बड़ी संख्या में समाप्त करने में सरकार द्वारा बेहतरिन पहल हैं।
- आधार संख्या एक क्रम रहित (Random) उत्पन्न संख्या है जो किसी भी जाति, पंथ, मजहब एवं भौगोलिक क्षेत्र आदि के Classification पर आधारित नही हैं।
Aadhar Card Download महत्वपूर्ण लिंक
- ABC ID Card Online Apply Link : मात्र 1 मिनट में ABC ID Card Download करें यहां से
- Bihar Land Survey Status Check 2024 : यहां से चेक करें | Survey Status
- Bihar Jamin Survey Online 2024 | बिहार जमीन सर्वे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करे
- नए पोर्टल जारी Bihar Survey Online (Apply Link) : बिहार जमीन सर्वे 2024 ऐसे करें ऑनलाइन
- Bihar Ration Card eKYC: मोबाइल से राशन कार्ड EKYC कैसे करें?
aadhar card download,how to download aadhar card online,how to download aadhar card in mobile,how to download aadhar card,download aadhar card,aadhar card download kaise kare,new aadhar card download,aadhar card,aadhar card kaise download kare,aadhar card kaise download karen,how to aadhar card download,e aadhar card download,aadhar card download password,aadhar download,adhar card download,aadhar card download tamil