Ayushman Bharat Yojana अथवा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जो केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति घर बैठे आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकता हैं। PMJAY Beneficiary पोर्टल या राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा लॉच किए गए Ayushman App के माध्यम से Mobile Number का प्रयोग करके online apply करके अपना कार्ड बनवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) में सलाना पांच लाख रूपयें तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती हैं।
Ayushman Card Online-Overviews
विभाग का नाम | परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग |
योजना का नाम | आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना |
आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत | 23 सितंबर 2018 |
योजना का उद्देश्य | मुफ्त ईलाज की सुविधा |
आयुष्मान कार्ड का लाभ | प्रतिवर्ष ₹5 लाख तक का निशुल्क उपचार |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
हेल्पलाईन नम्बर | 1800-111-565, 14555 |
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई लिंक | beneficiary.nha.gov.in |
आधिकारिक वेबसाइट | pmjay.gov.in |
Ayushman Card क्या हैं?
आयुष्मान भारत योजना अथवा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया महत्वपूर्ण योजनाओ मे से एक है जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान भारत पोर्टल या आयुष्मान एप के माध्यम से ऑनलाईन Ayushman Card बनाए जाते हैं। इस कार्ड के जरिए लाभुकों को किसी भी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में सलाना 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलता हैं। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। अगर आप भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आयुष्मान कार्ड बनाने हेतू ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
Ayushman Card के लिए कौन पात्र हैं?
भारत सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई पुरूष व्यक्ति न हो। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जैसे कि मजदूर किसान, छोटे कामगारों जैसे- नाई, माली, धोबी, दर्जी, मोची और अन्य मेहनतकश मजदूर। इसके अलावा वैसे लोग जो भिखारी है और भिक्षा पर जीवन यापन करते है एवं कच्चे मकान में रहने वाले व्यक्ति, जिनकी परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है एंव जिस परिवार का मुखिया विकलांग है, ऐसी तमाम श्रेणी बनाई गई हैं। ऐसे लोगों का नाम वर्ष 2011 की जनगणना सूची में दर्ज है जिसके आधार पर सरकारी योजना का लाभ मिलता है। हालांकि 2018 में भी लिस्ट में कुछ संशोधन किए गए थे।
Ayushman Card Online Apply कैसे करे?
Ayushman Card Online Apply करने के लिए इसके संदर्भ में वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए beneficiary.nha.gov.in पोर्टल अथवा आयुष्मान एप के द्वारा मोबाइल नम्बर का प्रयोग करके घर बैठे कमप्यूटर या मोबाईल के माध्यम से कर सकते हैं।
- स्टेप 1 : आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना हैं।
- स्टेप 2 : ब्राउजर ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में beneficiary.nha.gov.in टाइप करना है उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- स्टेप 3 : यहां दिए गए ‘Beneficiary’ विकल्प का चयन करना है और अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करके OTP को सफलतापूर्वक वेरीफाई कर लेना हैं।
- स्टेप 4 : इसके बाद ‘Ration Card For Ayushman Card’ विकल्प का चयन करते हुए यहां अपने परिवार का नाम खोज सकते हैं। अब आपको जिस व्यक्ति के नाम से कार्ड बनाना है उसका नाम और विवरण दर्ज कर ले उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसे वेरीफाई कर लेना हैं।
- स्टेप 5 : अब आपके स्क्रीन पर एक कंसेंट फार्म खुलकर आ जाएगा, इसमें सभी विकल्पों पर टिक कर लेना है और दाहिने ओर दिए गए ‘अलाउ’ बटन पर क्लिक कर देना है।
- स्टेप 6 : जिन जिन व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनेगे उनका नाम स्क्रीन पर लाभार्थी के रूप में नीले बॉक्स में प्रदर्शित हो जाएगा।
- स्टेप 7 : बॉक्स के नीचे ई-केवाईसी आधार ओटीपी का विकल्प चयन करे, अब आधार सत्यापन करने के बाद फिर से पेज के दाहिने ओर कैप्चर फोटो के नीचे आइकन पर क्लिक करे और फोटो खींचकर प्रोसीड विकल्प पर क्लिक कर दें।
- स्टेप 8 : इसके बाद फार्म में दी गई सारी जानकारी को सावधानीपूर्वक सत्यापन कर लेना है और ‘ओके’ बटन पर क्लिक कर देना हैं। इस तरह से आप आसानी से घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
Ayushman Card के लिए पात्रता की जॉच कैसे करे?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in को विजिट करना हैं।
- होमपेज के उपर ‘Am I Eligible’ का विकल्प दिखाई उसपर आपको क्लिक कर देना हैं।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिस पर ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई कर लेना हैं।
- उसके बाद एक सर्च बॉक्स खुलकर आ जाएगा इसमे आपको राज्य सेलेक्ट करना है एवं कैटेगरी (Search By Name/ Search By HHD Number/ Search By Ration Card Number/ Search By Mobile Number/ Search By MMJAA ID) सेलेक्ट करे और सर्च बटन पर क्लिक कर दे इस तरह से आप अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।
Ayushman Card के क्या लाभ हैं?
- आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) 5 लाख रुपये तक का कवर प्रदान करेगी। माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख।
- 10.74 करोड़ से अधिक कमजोर एंव हकदार परिवार ( लगभग 50 करोड़ लाभार्थी ) इन लाभों के लिए पात्र होंगे।
- PMJAY लाभार्थी को सेवा स्थल पर सेवाओं तक कैशलेस और पेपरलेस पहुंच प्रदान करेगा।
- PMJAY अस्पताल में भर्ती होने पर होने वाले विनाशकारी खर्च को कम करने में मदद करेगी, जो लोगों को गरीब बनाती है और विनाशकारी स्वास्थ्य प्रकरणों से उत्पन्न होने वाले वित्तीय जोखिम को कम करने में मदद करेगी।
- पात्र परिवार वित्तीय कठिनाइयों का सामना किए बिना आवश्यक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे।
- पूरी तरह से लागू होने पर PMJAY दुनिया की सबसे बड़ी पूर्णतः सरकारी वित्तपोषित स्वास्थ्य सुरक्षा योजना बन जाएगी। यह यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (UHC) के एजेंडे को आगे बढ़ाने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है।
Ayushman Card के लिए आवश्यक दस्तावेज।
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- मोबाईल नम्बर (Mobile Number)
- पैन कार्ड नम्बर (PAN Card Number)
- राशन पत्रिका (Ration Card)
- वोटर आई कार्ड (Voter I-Card)
- अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र (SC Certificate)
- एसटी प्रमाणपत्र (ST Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- पासपोर्ट साईज फोटो (Passport Size Photo)
Ayushman Card Apply Online महत्वपूर्ण लिंक
- Voter Service Portal 2024 New Voter Registration, EPIC Download, Correction and More
- Patta Chitta Online Status, View தமிழ்நாடு நில தகவல்
- Bhu Lagan Bihar 2024 : बिहार भू-लगान ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?
- Ayushman Card Download PDF कैसे करे Online bis.pmjay.gov.in
- Ayushman Card Online Apply कैसे करे beneficiary.nha.gov.in
ayushman card kaise banaye online,online ayushman card kaise banaye,ayushman bharat card kaise banaye,ayushman card kaise banaye,ayushman card,ayushman bharat card,ayushman card kaise banaye 2023,mobile se ayushman card kaise banaye,ayushman card kaise download kare,ayushman card online apply,ayushman card kaise banaye mobile se,phone se ayushman card kaise banaye,ayushman card apply online,how to download ayushman card online,ayushman card kaise banaen