Bihar Jamin Survey Online 2024 | बिहार जमीन सर्वे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करे : Bihar Land Survey Form Online Apply : बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया की शुरुआत 20 अगस्त 2024 से कर दी गई थी जिसके बाद सभी लोग ऑफलाइन फॉर्म परपत्र 2 परपत्र 3 (1) वंशावली को भरे हुए हैं लेकिन वह ऑनलाइन के द्वारा dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से Bihar Land Survey Online Form Apply करना चाहते हैं
यदि आप भी बिहार के मूल निवासी हैं और आप बिहार लैंड सर्वे को लेकर आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से घर बैठ कर सकते हैं जिसके लिए आवेदन इस प्रकार करें।
बिहार लैंड सर्वे ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले dlrs.bihar.gov.in पर जाएं।
फिर इसके बाद “सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं” ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर आप सभी “रैयत द्वारा स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र” ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर आप सभी के सामने “बिहार विशेष सर्वेक्षण फॉर्म” देखने को मिल जाएगा।
फिर इसमें अपना “नाम” “राज्य” “जिला” “मोबाइल नंबर” “आधार नंबर” “ईमेल आईडी” दर्ज करें।
फिर इसके बाद “Verify Mobile Number” ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर अपना “जिला” “सर्कल” “मौज” “कैंप” सेलेक्ट करें।
फिर अपना रैयत का “खाता” “खेसरा” होल्डर “नाम” दर्ज करें।
अगर आपके पास एक से अधिक खाता खेसरा है तो “Add More Holder” ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर इसके बाद अपना परपत्र 2 वंशावली प्रपत्र 3 (1) और अपना “जमीन का रसीद” के साथ “PDF” अपलोड करें
bihar jamin survey 2024,bihar jamin survey form kaise bhare,bihar jamin survey,bihar jamin survey news,bihar bhumi survey 2024,bihar bhumi survey,bihar jamin sarve news,bihar bhumi survey ki sabhi jankari,bihar land survey 2024,bihar land survey date,bihar land survey,new land survey bihar,bhumi survey bihar,bihar land survey papers,bihar land survey documents,bihar land records and surveys,bihar bhumi servey,bihar bhumi survey form kaise bhare