Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

किसी भी जमीन का केवाला निकाले ऑनलाइन | jamin ka kewala kaise nikale bihar

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar 2024:-अगर आप भी बिहार के रहने वाले हैं और दादा परदादा के जमाने के जमीन केवाला निकालना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए इसमें हम आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक से Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar 2024 के बारे में प्रदान करेंगे

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar-Overviews

Name of the Department PROHIBITION,EXCISE & REGISTRATION DEPARTMENT GOVERNMENT OF BIHAR 
Name of the Article Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar 2024
Type of Article Latest Update 
Mode Online 
ChargeAs per Applicable
Requirements Basic Details of Property 
Official Website Click Here 

Jamin ka Kewala Kaise Nikale Bihar

जैसे कि हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी भूमि की पुरानी से पुरानी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो आइये जानते हैं कि आप ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फोन या सिस्टम मे गूगल ओपन करना है, फिर सेर्चे करना है। Property Registration Details of Bihar की ऑफिशल वेबसाइट Open होगा।
  • ओफ्फिकल वेबसाइट ओपन होने के बाद Search Option दिखाई देंगे।
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको काफी सारे Option दिखाई देंगे। जिसमें से आपको Advance Search पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको यहां 3 Option दिखाई देंगे। जोकि निम्नलिखित हैं।
  • Online Registration (2016 से लेकर अब तक) इस ऑप्शन के माध्यम से वे लोग केवाला निकाल सकते हैं जो 2016 से लेकर अब तक का केवाला निकालना चाहते हैं।
  • Post computerization (2006 to 2016) इस ऑप्शन के माध्यम से आप 2006 से लेकर 2016 तक का हर प्रकार का केवाला निकाल सकते हैं।
  • Pre computerisation (before 2005) इस ऑप्शन का इस्तेमाल केवल वही लोग करें, जो 2005 से पहले का अपनी जमीन का केवाला निकालना चाहते हैं।
  1. दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में अपने रजिस्ट्रेशन ऑफिस को सिलेक्ट करें।
  1. आप की जमीन जिस जिले में है उस जिले को सिलेक्ट करें।
  2. इसके बाद आप की जमीन जिस सर्किल ऑफिस के अंतर्गत आती है उस सर्किल को सिलेक्ट करें।
  3. सर्किल को सिलेक्ट करने के बाद मौजा को सिलेक्ट करें।
  1. इसी प्रकार से बाकी के बचे हुए ऑप्शन को भी अपने अनुसार भरे और सभी ऑप्शन बढ़ने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  1. अब आपको Click Here To View Details का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे क्लिक करने के बाद आपको आगे की प्रक्रिया करनी है। और मांगी गई उपयुक्त जानकारी को पूरी तरह देखभाल कर भरनी है।
  1. अब सभी जानकारी आज आने के बाद आपको View Deatils पर क्लिक करना है।
  2. आखिर में आप Click Here To View Deed के ऑप्शन के माध्यम को क्लिक करके अपनी Deed की कॉपी आसानी से निकाल सकते हैं।
  • सारे चरण पूरे होने के बाद आप अपनी Deed की कॉपी का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं या फिर आप इसे ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं जिसके Step नीचे बताए गए हैं।
  • जब आपको आपकी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी उसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर वापस जाएं। अब वापस ऑफिस पर जाने के बाद आपको SERVICE के विक्लप के नीचे VIEW WEB COPY का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें।
  • अब आपको वह सीरियल नंबर लिखने हैं जो ऑनलाइन पेपर्स पर दिए गए है। इसके लिए आप ऑनलाइन पेपर्स Save किया हुआ विवरण देखें। और इसी के साथ-साथ आपको उपयुक्त जानकारी भी ठीक से भरनी होगी। जिसके बाद आप आसानी से अपनी भूमि के दस्तावेजों की ऑनलाइन कॉपी भी हासिल कर सकते हैं इसे आप अपने पास कहीं भी Save करके रख सकते हैं।

जमीन का केवाला निकाले ऑनलाइन

जमीन का जानकारी देखे NewClick Here
केवाला कैसे देखे और निकाले NewUser SingUp || Login || Download
Online Lagan Bihar 2024Apply Now
Bihar Parimarjan Portal 2024Apply Now
LPC Online Apply Bihar 2024 &Apply Now
Official WebsiteClick Here

Leave a comment