Online Mutation Bihar (Dakhil Kharij) – Apply, Status Check 2024: आज हम आपको Bihar online land mutation (Dakhil Kharij) करने के बारे मे बताएंगे जब भी कोई जमीन रजिस्ट्री होती हैं तो दाखिल खारिज करवाना ज़रूरी होता हैं ऐसे मे Online Bihar Mutation (बिहार ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन) करने का प्रॉसेस के बारे मे जानना जरूरी है साथ ही Bihar Land Mutation Status Check कैसे करे,जमाबंदी पंजी, भू-मानचित्र, भू अभिलेख कैसे देखे इसको लेकर भी जानकारी प्रदान करेंगे।
Online Mutation Bihar-Overviews
Department Name | Revenue and Land Reforms Department |
---|---|
Portal Name | Bihar Bhumi |
Service Name | Dakhil Kharij (Mutation) |
Link Status | Working |
Dakhil Kharij Status Website Link | biharbhumi.bihar.gov.in |
Apply Online For | Dakhil Kharij Online |
Helpline Email | emutationbihar@gmail.com |
Helpline Number | 18003456215 |
बिहार में Online Mutation कैसे करें ?
बिहार में भूमि रिकॉर्ड का Online Mutation बिहार भूमि वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इन चरणों का पालन करें:
- बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – http://biharbhumi.bihar.gov.in/।
- Home page पर, “online application” टैब पर क्लिक करें और ड्रॉपडाउन सूची से “म्यूटेशन” चुनें।
- आवश्यक जानकारी जैसे कि जिला, अनुमंडल, सर्कल और जमीन का मौजा भरें।
- पिछले भूस्वामी और नए भूस्वामी का विवरण, साथ ही नामांतरण की प्रकृति दर्ज करें।
- आवश्यक दस्तावेज जैसे स्वामित्व का प्रमाण, Mutation आवेदन और अन्य सहायक दस्तावेज Upload करें।
- एक बार जब आप फॉर्म पूरा कर लेते हैं और सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर लेते हैं, तो आवेदन जमा करने के लिए “Submit ” बटन पर Click करें।
- जमा करने के बाद, आपको एक पावती पर्ची प्राप्त होगी जिसका उपयोग आप अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं। संबंधित अधिकारी आपके आवेदन की समीक्षा करेंगे और तदनुसार भूमि रिकॉर्ड को Update करेंगे।
Dakhil Kharij Online Apply Bihar फॉर्म कैसे भरें?
- Bihar Land Mutation Online के लिए जमीन क्रेता को सबसे पहले Bihar Bhumi Jankari के Official Website पर जाना होगा |
- Bihar Bhumi Jankari के Official Portal के Home page पर दिया गया है | Online Dakhil Kharij आवेदन करने के बटन पर Click करें |
- अब सबसे पहले दिए गए Registration के बटन पर क्लिक करके मांगे गए सभी जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना है
- अब दिए गए यूजरनेम और पासवर्ड से Log-in के बटन पर क्लिक कर के login कर लेना है |
- अपनी जमीन स्थित जिला और अंचल को सेलेक्ट करके नया Dakhil Kharij आवेदन करें | के बटन पर Click करें और मांगे गए आवेदन के Deatails में जमीन क्रेता का सभी जानकारी क्रमबद्ध तरीके से भर कर Save & Next के बटन पर Click करें
उसके बाद रजिस्ट्री की गई जमीन का Details भरकर जमीन क्रेता और जमीन विक्रेता का मांगे गए सभी जानकारी भरना होगा
- Application Details
- Document Details
- Buyer Details
- Seller Details
- Plot Details
- Document Upload
अंत में स्कैन Sale Deed में दी गई सभी दस्तावेजों को एक ही PDF में Self Attested करके स्कैन करें जिसकी साइज 1 mb pdf से कम होना चाहिए Upload कर Form को Submit कर दें।
अंत में दिए गए एप्लीकेशन सॉफ्ट कॉपी को प्रिंट करके Upload किए गए Sale Deed के फोटो कॉपी के साथ आवेदक का Aadhar card लगाकर पंचायत के राजस्व कर्मचारी के पास जमा कर दें |
बिहार में अपनी जमीन कैसे देखें ?
आइए अब जानते हैं कि अगर आपके पास खुद की जमीन भी है तो आप उसे कैसे देख सकते हैं ? बिहार में अपनी जमीन देखने की प्रक्रिया को अब Online कर दिया गया है। अब आप घर बैठे अपने MObile से अपनी जमीन से जुड़ी सारी जानकारी Online देख सकेंगे। अब हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल से अपनी जमीन Online कैसे देख सकते हैं-
- सबसे पहले आपको बिहार भूमि राजस्व विभाग की स्वीकृत वेबसाइट पर जाना होगा
- Home page पर आपके सामने कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे, Home page पर आपको थोड़ा नीचे जाना है जहां आपको लैंड चार्ट का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आपको भूमि चार्ट के विकल्प पर Click करना होगा। जैसे ही आप ग्राउंड चार्ट पर क्लिक करेंगे आपके सामने बिहार का चार्ट खुल जाएगा।
- अब आपको Tape Recording over में Chart के Option पर जाना है और View पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया रनर खुल जायेगा जिसमें आपको कुछ विकल्प चुनने होंगे उस रनर का इंटरफ़ेस होगा-
- अब आपको अपने क्षेत्र का प्रकार चुनना है उसके बाद कि आपको अपना क्वार्टर और अपने निकटतम कॉलर का नाम और स्थिति चुननी है।
- सारी जानकारी देने के बाद अब आपको हंट पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप हंट पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके एरिया का लैंड चार्ट खुलकर आ जाएगा।
Bihar Online Mutation Link
Dakhil Kharij (Mutation) Online Apply | Registration // Login |
Suo-Moto Dakhil Kharij Form Download | Download Now |
Dakhil Kharij Status | Click Here |
Dakhil Kharij Print | Click Here |
Dakhil Kharij Case No Change List | Click Here |
Mutation Update/Correction/EDIT | Click Here |
DCLR Mutation Appeal Court Status | Click Here |
DCLR Mutation Appeal Court Token Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
Online Mutation (Dakhil Kharij) करने के बाद कितना समय लगता है
जब आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर Dakhil Kharij करने के लिए आवेदन कर देते है तो आपको एक रिसिप्ट और रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है जिससे अपना स्टेटस ट्रैक कर सकते है हालाकी अगर टाइम की बात करे की दाखिल खारिज करने के बाद कितना समय लगता है तो सामान्य स्थिति में 45 दिनों के भीतर और कोई आपत्ति होने की स्तिथि मे अधिक से अधिक 90 दिनों के बीच इसका निवारण सफलतापूर्वक किया जाता है।
FAQs Online Mutation Bihar
Q1. ऑनलाइन म्यूटेशन करने के बाद शुद्धि पत्र आने में कितना समय लगता है
दाखिल खारिज के अप्लाई करने के बार 1 से 2 महीने के भीतर Suddhi Patra आ जाता है।
Q2. अपने जमीन का नक्सा देख सकते हैं हां नहीं
हां, आप अपने जमीन का नक्शा खसरा नंबर के जरिए ऑनलाइन देख सकते है साथ ही जमीन का नक्शा डाउनलोड व प्रिंट करवा सकते हैं।
Q3. ऑनलाइन म्यूटेशन एमई दस्तावेजों का आकार क्या रहता है
ऑनलाईन दाख़िल खारिज के अप्लाई करते वक्त सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी एक PDF File में होनी चाहिए साथ ही फाइल की साइज 2 MB से कम होनी चाहिए।
Q4. ऑनलाइन म्यूटेशन (दाखिल खारिज) कन्फर्म हुआ या रिजेक्ट कैसे पता करें
आपका दाखिल खारिज का आवेदन कन्फर्म हुवा है या नहीं ये चेक करने के लिऐ आपको राजस्व और भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाना है और दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करना है।
dakhil kharij status kaise check kare,online dakhil kharij kaise kare,dakhil kharij online bihar,dakhil kharij kaise check kare,dakhil kharij online apply,online dakhil kharij kaise kare bihar,dakhil kharij,dakhil kharij online bihar new update,dakhil kharij kaise kare,bihar dakhil kharij online,online dakhil kharij kaise kare bihar 2023,dakhil kharij kaise kare online,dakhil kharij online apply kaise kare,online dakhil kharij,dakhil kharij online