Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Bhu Naksha CG – सीजी भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें

Bhu aksha cg online देखने के लिए छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.cg.nic.in को ओपन करें। इसके बाद अपना जिला, तहसील एवं ग्राम का नाम चुनें। फिर मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करें। इसके बाद खसरा नक्शा विकल्प को चुनें। फिर भू नक्शा स्क्रीन में ओपन हो जायेगा। इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।

खेत, प्लाट, घर / मकान एवं सभी तरह के जमीन का भू नक्शा डिजिटल रूप से ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने bhu naksha cg वेब पोर्टल शुरू किया है। जिससे अब आम नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही डिजिटल हस्ताक्षरित जमीन का नक्शा नकल प्राप्त कर सकते है। सीजी भू नक्शा वेब पोर्टल को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, जिससे एक नॉन टेक्निकल व्यक्ति भी बहुत आसानी भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड कर सकता है।

CG Bhuiyan एवं CG Bhu Naksha वेब पोर्टल के माध्यम से राजस्व विभाग खसरा नक्शा बी 1 नक़ल आम जनता को ऑनलाइन उपलब्ध करवा रहा है। लेकिन आज भी कई लोगों को इस महत्वपूर्ण सुविधा के बारे में जानकारी नहीं। इसलिए यहाँ हम सीजी भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें, इसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे है। ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें।

भू-नक्शा छत्तीसगढ़ का संक्षिप्त विवरण

लेख का विषयBhu Naksha Chhattisgarh
राज्य का नामछत्तीसगढ़ (राजस्व विभाग)
लाभार्थीप्रदेश के सभी नागरिक/भूमि मालिक
वेब पोर्टल का उद्देश्यभू नक्शा देखने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेब पोर्टलbhunaksha.cg.nic.in

Bhu Naksha CG पोर्टल के लाभ क्या हैं ?

https://bhunaksha.cg.nic.in/ वेब पोर्टल पर जमीन सम्बंधित रिकॉर्ड यानि भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है। अब आम नागरिक बिना तहसील कार्यालय जाये एवं बिना पटवारी के चक्कर काटे घर बैठे मोबाइल फोन से भू नक्शा प्राप्त कर सकते है। इसके अन्य प्रमुख लाभ निम्नलिखित है –

  • पहले भू नक्शा की नकल प्राप्त करने के लिए दफ्तर में जाकर आवेदन देना होता था। इससे आम जनता का समय एवं पैसा दोनों बर्बाद होते थे। लेकिन ऑनलाइन भू नक्शा उपलब्ध हो जाने से इस समस्या से मुक्ति मिल गई है।
  • ऑनलाइन भू नक्शा वेब पोर्टल के आने से तुरंत नक्शा की नक़ल मिल जाती है। इससे रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनावश्यक देरी नहीं होती। इससे आम जनता एवं राजस्व विभाग दोनों का फायदा हुआ है।
  • भू नक्शा की नकल में पटवारी का हस्ताक्षर होना जरुरी है। अब cg bhu naksha वेब पोर्टल पर डिजिटल हस्ताक्षरित नक्शा की नकल मिलने लगा है। जिससे आम नागरिकों को हस्ताक्षर करवाने पटवारियों के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे।

CG Bhu Naksha Online देखने की प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन देखने एवं नक्शा नकल डाउनलोड करने की निम्नलिखित प्रक्रिया है –

स्टेप-1 CG Bhu Naksha पोर्टल खोलें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://bhunaksha.cg.nic.in/ वेब पोर्टल को ओपन करना है।

स्टेप-2 जिला, तहसील और ग्राम चुनें

इसके बाद भू नक्शा वेब पोर्टल खुल जाएगा। यहाँ सबसे पहले अपने जिला का नाम चुनें। इसके बाद तहसील, RI एवं ग्राम का नाम चुनें।

स्टेप-3 खसरा नक्शा विकल्प को चुनें

फिर स्क्रीन पर एक मैप खुल जायेगा। इस मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये। फिर लेफ्ट साइड में प्लाट रिपोर्ट खु जायेगा। इसमें खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

स्टेप-4 सीजी भू नक्शा देखें / डाउनलोड करें

अब आपके जमीन का भू नक्शा स्क्रीन में ओपन हो जायेगा। इसे आप चेक कर सकते है। नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए ऊपर दिए गए आइकॉन पर क्लिक कीजिये। जैसे यहाँ हमने स्क्रीनशॉट में बताया है –

इस तरह छत्तीसगढ़ के आम नागरिक / भूमि मालिक घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन खसरा नक्शा चेक एवं नकल प्राप्त कर सकते है।

Bhunaksha CG App क्या है ? इसे डाउनलोड कैसे करें ?

Bhunaksha CG App छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया एक एंड्राइड एप्प है। इस एप्प पर भी वही सुविधा मिलती है जो सीजी भू नक्शा वेब पोर्टल पर मिल रहा है। कई लोगों को वेबसाइट ओपन करने और इसका इस्तेमाल करने में परेशानी आती है। इसलिए भू नक्शा सीजी एप्प को उपलब्ध कराया गया है। इस एप्प पर भी आप अपने खेत, प्लाट, घर / मकान या किसी भी तरह के जमीन का भू नक्शा चेक एवं नक़ल डाउनलोड कर सकते है।

भू नक्शा सीजी एप्प को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और सर्च करना है – Bhunaksha CG इसके बाद इस को डाउनलोड कर लें। आपकी सुविधा के लिए हमने इस एप्प का डाउनलोड लिंक यहाँ दे रहे है। जिससे आपको एप्प इनस्टॉल करने में कोई परेशानी नहीं आये – Get It Now On Google Play

CG के जिलों के नाम जिनका भू-नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

Bhu Naksha CG Login कैसे करें ?

Bhu Naksha CG Login करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.cg.nic.in/ को ओपन कीजिये।
  • भू नक्शा वेब पोर्टल खुलने के बाद होमपेज पर Login के बटन को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब सबसे पहले अपने जिला एवं और तहसील का नाम चुनें। इसके बाद अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड एंटर करके Login बटन को चुनें।
  • लॉगिन होने के बाद सीजी भू नक्शा का डैशबोर्ड खुल जायेगा। यहाँ पर आप अपना काम कर सकते है।

सीजी भू नक्शा से सम्बंधित प्रश्न

भू नक्शा Cg Bhuiyan कैसे देखें ?

भू नक्शा सीजी देखने के लिए bhunaksha.cg.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें। इसके बाद जिला, तहसील, RI एवं ग्राम का नाम चुनें। फिर मैप मे जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करके भू नक्शा देख सकते है।

Cg Bhuiyan भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड कैसे करें ?

Cg Bhuiyan भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने bhunaksha.cg.nic.in वेब पोर्टल में जाइये। इसके बाद जिला, तहसील, RI एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करें। फिर मैप में जमीन का खसरा नंबर चुनकर खसरा नक्शा विकल्प पर क्लिक कीजिये। इसके बाद दिए गए डाउनलोड बटन के द्वारा भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड कर सकते है।

खसरा नंबर से अपने खेत का नक्शा कैसे देखें ?

खसरा नंबर से अपने खेत का नक्शा देखने के लिए सीजी भू नक्शा वेब पोर्टल को ओपन करके अपने जिला, तहसील, RI एवं ग्राम का नाम चुनें। इसके बाद मैप में अपने खेत का खसरा क्रमांक सेलेक्ट कीजिये। फिर खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट करके खेत का नक्शा देख सकते है।

bhu naksha,bhu naksha kaise dekhe,jamin ka naksha kaise dekhe,jamin ka naksha,bhu naksha cg,bhu naksha up,cg naksha,naksha,cg bhu naksha,bhuiya naksha,cg bhuiya naksha khasra download,bhu naksha bihar,bhu naksha kaise download kare,up bhu naksha,khet ka naksha,bhu naksha jharkhand,bhu naksha rajasthan,jamin ka naksha kaise banaye,bhu naksha kaise dekhen,chhattisgarh bhu naksha,bhu naksha uttar pradesh,naksha kaise dekhe,cg naksha khasra b1

Leave a comment