PM Awas Yojana Gramin List 2024 देखने की प्रक्रिया
अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नही है, और आप किसी गांव मे रहते है तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके सूची चेक कर सकते है।
1. सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर विजिट करना है।
2. अब आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का होम पेज़ खुलेगा।
3. होम पेज़ पर ऊपर मेन्यू बार मे मौजूद Awassoft के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
4. अब आपको उस मेन्यू मे मौजूद Report के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
5. अब आपको https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx पेज़ पर भेज दिया जाएगा।
6. वहां आपको Social Audit Reports (H) सेक्शन में मौजूद Beneficiary details for verification के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
7. अब आपके सामने MIS Report का पेज़ खुल जाएगा।
8. अब उस पेज़ पर आपको अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करके योजना के लाभ के सेक्शन मे प्रधानमंत्री आवास योजना का चुनाव करना है।
9. फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
10. इसके बाद आपके सामने अपने गांव की लाभार्थी सूची खुल जाएगी।